गृह, रक्षा, रेलवे और कृषि? मोदी कैबिनेट किसे मिले ये बड़े मंत्रालय?

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन पर पीएम मोदी के साथ ही कुल 72 सांसदों व नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। आज सोमवार को मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुई जिसमें सभी सांसदों और नेताओं  को उनके मंत्रालयों या विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मोदी कैबिनेट में गृह, रक्षा, रेलवे और कृषि जैसे बड़े मंत्रालय किन नेताओं को मिले हैं।

निर्मला सीतारमण – वित्त मंत्री
धर्मेंद्र प्रधान – शिक्षा मंत्रालय
शिवराज सिंह चौहान – कृषि मंत्री, किसान कल्याण और पंचायती एवं ग्रामीण विकास
एस जयशंकर – विदेश मंत्रालय
चिराग पासवान – खेल मंत्री, खाद्य प्रसंस्करण
जेपी नड्डा- स्वास्थ्य मंत्रालय
अश्विनी वैष्णव- सूचना प्रसारण मंत्रालय, रेलवे
राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री

हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम

खबर अपडेट हो रही है…