कोरोना संक्रमित 70 मरीजों की मौत, 20 हजार से ज्यादा नए केस



नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 551 नए केस मिले हैं। कोविड संक्रमण से 70 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 26 हजार 600 हो गई है। बीते दिन कोरोना से 21 हजार 595 मरीज ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोविड एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 35 हजार 364 है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.14 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,114 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 2, 05,59,47,2 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 34 लाख 45 हजार 624 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 44 लाख 47 हजार 710 संक्रमित मिल चुके हैं।