Corona Update : कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड.. 24 घंटों में 8380 नए केस.. 193 मरीज़ों की मौत

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के नए मरीजों ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8380 नए केस मिले और 193 मरीजों की जान गई. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 82 हजार 142 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना के 7,964 नए केस मिले थे जबकि 265 मरीजों की जान गई थी.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 89995 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 5164 मरीजों की मौत हो गई है और 86983 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में एक दिन में 2,940 नए मामले सामने आए हैं जबकि 99 लोगों की मौत हुई है. नए मरीज आने के बाद राज्य में कोरोना संक्र​मित मरीजों की संख्या 65,168 तक पहुंच गई है.