राजधानी में कोरोना वायरस से ASI की मौत.. आर्मी अस्पताल में चल रहा था इलाज़

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली से इस वक्‍त कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिल्‍ली पुलिस के कोरोना पॉजिटिव असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की आर्मी अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. सेना से रिटायर होने के बाद वे वर्ष 2014 में बतौर एएसआई दिल्‍ली पुलिस में भर्ती हुए थे.

वह मूल रूप से मध्‍य प्रदेश के रीवा के नरायणा गांव के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, 26 मई को बुखार और कफ की शिकायत के बाद उन्‍होंने अपना कोरोना टेस्‍ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट 28 मई को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्‍हें धौलाकुआं इलाके में स्थित आर्मी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं उन्‍होंने अंतिम सांस ली.