फ़टाफ़ट डेस्क. INX Media मामले में आज दिल्ली की अदालत ने ED को पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम से पूछताछ करने की इजाजत दे दी है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने INX Media भ्रष्टाचार मामले में ED की टीम को बुधवार को तिहाड़ जेल जाने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि ED तिहाड़ जेल में जाकर चिदंबरम से पूछताछ करेगी. जिसके बाद वह चिदम्बरम को गिरफ्तार कर सकती है.
ED जेल प्रशासन को चिदंबरम को गिरफ्तार करने की वजह बताएगी. गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करके पूर्व गृहमंत्री की कस्टडी लेगी. कल सुबह 8 बजे ED की टीम पूछताछ के लिए तिहाड़ जाएगी.