जम्मू कश्मीर में PDP पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मुजफ्फर बेग ने देश के दोबारा बंटवारा होने की बात कही है.. मुजफ्फर ने ये विवादित बयान श्रीनगर मे पीडीपी की रैली मे दिया है.. जिसमे बेग ने कहा कि यदि मुस्लिमों की लिंचिंग नहीं रुकी तो देश का दोबारा बंटवारा हो सकता है.
रैली में बेग ने कहा, ‘गाय और भैंस के नाम पर मुसलमानों का कत्ल बंद करें वर्ना नतीजें अच्छे नहीं होंगे. 1947 में एक बंटवारा हो चुका है.. गौरतलब है कि मुजफ्फर बेग ने देश को तोडने वाला बयान पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी मे दिया है…
बेग यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा.. इस देश के एक बार दो टुकड़े हो चुके हैं. अगर मुसलमानों को परेशान करना बंद नहीं किया तो इस देश के और टुकड़े हो जाएंगे.’ बेग ने गौरक्षा के नाम पर हमलों और भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारे जाने की घटनाओं पर यह बयान दिया. बता दें कि गौरक्षा के नाम पर देश के कई हिस्सों में गौरक्षकों ने हमले किए हैं.