Big News : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा स्थागित… मई में होगा नई तारीखों पर विचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल टाल दी गई हैं। अगली तारीखों के बारे में मई में फैसला किया जाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे कौ देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला किया गया है।

उत्तर प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों को भी 15 मई तक बंद करने का फैसला किया गया है।  उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोर्ड परीक्षाओं पर आगे की रणनीति तैयार करने के लिए उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा को निर्देश दिए हैं।