गलती से कर दिया कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज.. अब पुलिस कर रही तलाश..

तमिलनाडु. तमिलनाडु में विल्लुपुरम जिले के एक अस्पताल से कोविड -19 के 4 मरीजों को गलती से छुट्टी दिए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस एक मरीज की अब भी तलाश कर रही है.

विल्लुपुरम के अस्पताल ने मंगलवार को एक दस्तावेजी गलती के कारण चार कोरोनवायरस पॉजिटिव रोगियों को छुट्टी दे दी थी. इस गलती का एहसास होने पर अस्पताल के अधिकारी पुलिस के पास पहुंचे और फिर जिले में रहने वाले एक ही परिवार से जुड़े तीन व्यक्तियों को फौरन अस्पताल बुलाया गया.

लेकिन एक व्यक्ति अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. उस व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है, वह दिल्ली का एक प्रवासी मजदूर है. पुलिस के मुताबिक, लापता मरीज का पता लगाने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं. विल्लुपुरम जिले में अभी 20 कोविड -19 रोगी हैं.

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में सुबह आठ बजे तक कुल 738 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिनमें चेन्नई में सबसे ज्यादा 81 मरीज हैं. वहीं देश की बात करें तो यहां कोरोना के 5,734 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 473 लोग ठीक हो चुके हैँ और 166 लोगों की मौत हो चुकी है.