भारत सरकार द्वारा विश्व अंडा दिवस पर वृहद आयोजन, आयोजन वाले चार चुनिंदा शहरो मे रायपुर भी शामिल

अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग (इंटरनेशनल एग कमीशन) द्वारा 11 अक्टूबर को निर्धारित विश्व अंडा दिवस के अवसर पर पशुधन विकास विभाग और पोल्ट्री फॉर्म्स एशोसिएशन द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर रायपुर के जिला चिकित्सालय, वृद्धाश्रम, अनाथालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में मुफ्त में अंडे वितरित किए जाएंगे। पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि विश्व अंडा दिवस के मौके पर अंडे की उपयोगिता, पोषण मूल्य और कम कीमत पर उच्च प्रोटीन स्रोत के रूप में इसके महत्व को रेखांकित करने वृहद आयोजन के लिए भारत सरकार ने देश के जिन चार शहरों का चयन किया है उनमें रायपुर भी शामिल है। वृहद आयोजन वाले देश के तीन अन्य शहर दिल्ली, बेंगलूरू और पुणे है।

विश्व अंडा दिवस के मौके पर 11 अक्टूबर को रायपुर में निःशुल्क अंडा वितरण के साथ ही बच्चों और पोल्ट्री फॉर्म्स के लिए विभिन्न रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, स्पून एंड एग प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त और कृषि एवं पशुधन विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजय सिंह ने कहा कि इस आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा दिल्ली, बेंगलूरू और पुणे जैसे मेट्रो शहरों के साथ रायपुर का चुना जाना राज्य में पोल्ट्री क्षेत्र के विकास और इसके महत्व को स्थापित करता है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं पोल्ट्री फार्म्स एशोसिएशन के प्रतिनिधियों से चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा और कार्य विभाजन तय किया। बैठक में कृषि एवं पशुधन विकास विभाग के सचिव श्री देवेन्द्र सिंह, संचालक स्वास्थ्य डॉ. कमलप्रीत सिंह, संचालक महिला एवं बाल विकास श्री दिलीप वासनीकर, संचालक पशुधन विकास डॉ. एस.के. पांडे, रायपुर के अपर कलेक्टर श्री एम.डी. कावरे, गृह, स्कूल शिक्षा, संस्कृति, खेल विभाग, रायपुर नगर निगम, एन.ई.सी.सी. के अधिकारी एवं श्री अचिन बनर्जी, डॉ. रवीन्द्र जायसवाल, श्री किरण पटेल, डॉ. मनोज शुक्ला और गोविंद चन्द्राकर सहित पोल्ट्री फार्म्स एशोसिएशन के अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे।