अभिनंदन का बाघा बार्डर मे जमकर अभिनंदन. पाकिस्तान से भारतीय जमीन पर पहुंचे वीर सपूत!

दिल्ली. पाकिस्तान लडाकू विमान को रोकने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 हेलीकाप्टर के विंग कमांडर अभिनंदन पेरासूट से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ पहुंच गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल गुरूवार को वहां की संसद मे अभिनंदन को भारत को सौंपने का एलान किया था. जिसके बाद आज तीसरे दिन 9.21 बजे पाकिस्तान दूतावास और पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंप दिया है.

इधर अभिनंदन को भारत के बाघा बार्डर मे, रिसीव करने भारतीय दूतावास और सेना के लोगों के साथ भारत के सैकड़ों आम और खास लोग भारत पाकिस्तान के बार्डर पर स्थित रहे. हालाकि पाकिस्तान सरकार द्वारा अभिनंदन को सौंपने का वक्त दोपहर बाद मुकर्रर किया था. लेकिन पाकिस्तान ने तय समय मे बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन को नहीं छोडा. हालांकि अब वीर अभिनंदन देश के पास है. और देर आए दुरूस्त के बाद अभिनंदन का बाघा बार्डर मे भारतीयों ने जमकर आत्मीय स्वागत किया.

https://youtu.be/UobyIN3yyv0