फ़टाफ़ट डेस्क। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक नाबालिग बालिका की वीडियो को लेकर अब महिला बाल विकास विभाग सख्त हो गया है..और थाने से पूछताछ के दौरान बनायी गई वीडियो को लेकर अब कार्यवाही करने की कवायद शुरू हो गई है..
दरअसल कुछ दिनों पूर्व एक नाबालिग बालिका से पूछताछ करते हुए..एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था..जिसके बाद अब बलौदाबाजार जिले के बाल संरक्षण इकाई ,महिला बाल विकास विभाग ने थाना प्रभारी कसडोल को नोटिस जारी कर वीडियो बनाने व उसे वायरल करने तथा इस मामले में की गई कार्यवाही जानकारी मांगी है..यही नही थाना प्रभारी के नाम नोटिस में किशोर न्याय अधिनियम के तहत वीडियो बनाने व उसे वायरल करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही नही किये जाने का कारण पूछा है..जबकि वायरल वीडियो किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 74 के तहत दंडनीय है..जिसमे 6 माह की सजा और 2 लाख जुर्माने का प्रावधान है..
बता दे कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक अज्ञात नाबालिग बालिका से कुछ महिला पुलिसकर्मी पूछताछ करते दिखे थे..और नाबालिग बार-बार मोला लड़का चाही की रट लगाते नजर आ रही थी.. वायरल वीडियो के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का रहा होगा..और दोनों पक्षो में आपसी सहमति नही होने से मामला पुलिस के पास गया था..लिहाजा जिला बाल संरक्षण इकाई ने महिला पुलिसकर्मी की पहचान करते हुए..थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है