जल्द ही 27 जिलों में नियुक्त कर दिए जाएंगे.. पूर्णकालिक अभिहित अधिकारी.. मंत्री टीएस ने लिया संज्ञान!..

रायपुर..खाद्य औषधि प्रशासन विभाग में अभिहित अधिकारियों की नियुक्ति का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है..”फ़टाफ़ट न्यूज डॉट कॉम” की खबर के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर अभिहित अधिकारियों की नियुक्ति अवधि खत्म होने के बावजूद भी कार्य करने को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए पत्र लिखा था..और राज्यपाल से मामले में जांच कराने का आग्रह किया था..जिसके बाद खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के मुखिया केडी कुंजाम ने राज्य सरकार से अभिहित अधिकारियों को कार्यमुक्त करने की अनुशंसा की थी..वही अब इस मामले को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है..

दरअसल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फ़टाफ़ट न्यूज डॉट कॉम से चर्चा करते हुए ..कहा कि अभिहित अधिकारियों की कार्यअवधि पूर्ण होने पर..नए अधिकारियों की नियुक्ति का प्रोसेस जारी है.और इसलिए अभिहित अधिकारियों को कार्यमुक्त नही किया गया होगा..वे इस मामले को संज्ञान में लेकर अधिकारियों से इस सम्बंध में जल्द ही चर्चा कर विधि संगत कार्यवाही करेंगे।

बता दे कि केंद्र सरकार के गाइड लाइन के बाद खाद्य औषधि प्रशासन विभाग में मॉनिटरिंग के लिए अभिहित अधिकारियों की नियुक्ति की 4 अगस्त 2019 तक के लिए राज्य सरकार के द्वारा की गई थी..लेकिन तय समय सीमा के बाद भी अवैध तरीके से खाद्य औषधि प्रशासन विभाग में अभिहित अधिकारियों को कार्यमुक्त नही किया गया है..

वही त्यौहारों के सीजन में खाद्य औषधि प्रशासन विभाग का कार्य ठप्प पड़ गया है..जिसकी मुख्य वजह विभागीय खींचतान है..जिसके चलते खाद्य सामग्रियों में मिलावट खोरी पर अंकुश लगाने में विभाग नाकामयाब है..