Shikshak Bharti 2023: 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी, शिक्षक के 100 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Shikshak Bharti 2023: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के आरक्षित वर्ग के युवाओं को विशेष आरक्षण के तहत् शिक्षक के 103 पदों पर भर्ती किया जाना हैं। जिसके लिए विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में अम्बिकापुर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया हैं कि, सरगुजा जिले में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं की निर्धारित पात्रता अनुसार सीधी भर्ती विभिन्न विभागों के रिक्त पदों की विरूद्ध की जा रही हैं। पात्र कैंडिडेट सहायक आयुक्त कार्यालय कंपोजिट बिल्डिंग में 12 मई 2023 को शाम 5ः30 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत् सहायक शिक्षक ई संवर्ग में 43 तथा सहायक शिक्षक टी संवर्ग में 60 रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। भर्ती रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता हैं।

उक्त पदो के भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं (उच्चतर माध्यमिक) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदन के साथ निवास प्रमाण पत्र एवं स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवाय हैं। पहाड़ी कोरवा के संबंध में स्थायी जाति प्रमाण पत्र पहाड़ी कोरवा का न होने पर पहाड़ी कोरवा विकास अभिकरण द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।