युद्धवीर सिंह जूदेव ने किया ध्वजारोहण…!

जशपुर

Random Image

भारत का 70 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जशपुर जिले में देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह रणजीता स्टेडियम जशपुर में मनाया गया, जहां मुख्य अतिथि  छ.ग. स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह जूदेव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम परेड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पाठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। परेड में शामिल शस्त्रधारी जवानों ने तीन चक्र में हर्ष फायर किया। सषस्त्र बलो, नगर सेना, वन रक्षक, स्काउट-गाईड, एनसीसी, एन.एस.एस. की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरो से परिचय प्राप्त किया। मुख्य समारोह में उपस्थित देष के अंातरिक सुरक्षा व्यवस्था में शहीद हुए परिवार के लोगो को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
परेड में सीनियर श्रेणी में जिला पुलिस बल प्रथम, सी.आर.पी.एफ. द्वितीय और जिला महिला पुलिस बल को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। परेड जूनियर में एनसीसी बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को प्रथम स्थान, कन्या क्रीड़ा परिसर को द्वितीय स्थान और महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि. जषपुर को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहला स्थान महारानी लक्ष्मी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को, होलीक्रॉस घोलेंग को दूसरा स्थान और शासकीय विजय भूषण कन्या महाविद्यालय को तीसरा स्थान मिला। लोक नृत्य के अंतर्गत इचकेला सांस्कृतिक दल को पहला स्थान, द्वितीय स्थान कनमोरा को और तृतीय स्थान बुमतेल दल को मिला।
इस अवसर पर जषपुर विधायक श्री राजषरण भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री हीरू राम निकुंज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक सोनी, अपर कलेक्टर श्री ए.के. वैष्णव, श्री नरेश नन्दे, श्री ओमप्रकाश सिन्हा, श्री कृपा प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जिले के अन्य जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, मीडिया के प्रतिनिधि, एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में आम जनसामान्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सहित अतिथियों को जिला प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कार वितरण

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. मंजू मिंज को प्रतिमाह व्यक्तिगत ओपीडी में 1600 और प्रतिमाह 90 व्यक्तिगत प्रसव, टीकाकरण कार्य, मेडिकोलिगल केस का परीक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी तरह कुनकुरी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. टोप्पो को प्रतिमाह 4700 ओपीडी और प्रतिमाह 40 संस्थागत प्रसव, टीकाकरण कार्य और मेडिकोलिगल कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता श्रीमती निगमा लांबा को संस्थागत प्रसव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना के शिक्षक श्री सुभाष चौरसिया को कक्षा दसवीं में 2 छात्राओं के द्वारा 100 अंक लाने और 22 छात्राओं द्वारा 90 से अधिक अंक लाने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी तरह जिला कार्यालय के श्री भगवान राम यादव, जिला निर्वाचन कार्यालय के श्री आर.आर. प्रधान, श्री भोलाशंकर यादव, लोकनिर्माण विभाग के श्री नितेश तिवारी और श्री अशोक शेषर को सम्मानित किया गया। जिला पंचायत के श्री विवेक प्रताप सिंह, श्री जितेन्द्र शर्मा, कुमारी नगमत यादव, श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, अनिता बाई, श्री पुनीत यादव, पार्वती को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग के उप निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सउनि श्री दिनेश राजवाड़े, आरक्षक श्री प्रताप तिर्की, श्री त्राणी प्रसाद यादव, श्री डहरूराम भगत, श्री अमित प्रजापति, श्री श्याम सुंदर साय, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री हरीश केंवट, श्री नीलकंठ रावटे को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित की कुमारी हरिप्रिया सिंह, श्री प्रेमसाय, कुमारी नीतु डनसेना, जशवनी तिग्गा, श्री राजकुमार, श्री सुनील कुमार को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।