शिक्षक की मांग को लेकर महिलाओं ने घेरा बीईओ कार्यालय. SDM के आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला

सूरजपुर..(भैयाथान/संदीप पाल)..सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़सरा के महिलाओ ने शिक्षक की मांग को लेकर भैयाथान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँचकर कार्यालय का घेराव किया गया व् शिक्षक की मांग पर अड़े रहे. पहले भी उनके द्वारा लगातार शिक्षक की मांग की जा रही थी.

गौरतलब है की 22 अगस्त को शिक्षक व्यवस्था को लेकर मातृ शक्ति एवं पालक संघ ने जिला कलेक्टर से मिलकर शिक्षक की मांग रखी थी. जिसपर जिले के कलेक्टर द्वारा तत्काल शिक्षक भेजने का आश्वासन मिला था. और शिक्षक की कमी पूरा करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शाला कुरुडीह से महेश प्रताप सिंह को प्राथमिक शाला बड्सरापारा में भेजा था. लेकिन प्रधानपाठक के द्वारा उन्हें उस स्कूल से भारमुक्त नही किया गया. जिसको लेकर मातृ शक्ति व पालक संघ के द्वारा आज विकासखंड शिक्षा कार्यालय पहुँच कार्यालय का घेराव किया गया. वहीँ इस समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह राजपुत व जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा पहल किया गया. और सम्बंधित स्कूल के प्रधानपाठक को निर्देशित किया गया की शिक्षक को तत्काल भारमुक्त कर शिक्षा कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने की बात कहकर मामला शांत कराया.

इस दौरान अनिता चक्रधारी, क्रांति सिंह, सविता सिंह, सुशीला सिंह, श्यामपती, कलावती, पार्वती, फुलकुवर, कदम कुंवर, सविता, सुनील साहू, शिव पांडेय, दीपक गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.