अम्बिकापुर. जिले के उदयपुर ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय के प्राचार्य बाल भगवान राम ने बच्चों के समक्ष स्वच्छता का संदेश दिया. कार्यक्रम में उपस्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका के व्याख्याता चंद्र भूषण सिंह तथा पूर्व माध्यमिक शाला सलका के प्रधान पाठक त्रिभुवन नारायण के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं की मदद से विद्यालय परिसर का साफ-सफाई कराया. एकलव्य विद्यालय सलका के प्राचार्य श्री टोप्पो एवं व्याख्याता श्री महंत के द्वारा बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य के द्वारा नशा मुक्ति के लिए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया.
कार्यक्रम समापन के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के 77 छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली के माध्यम से गांव के गली से नारा लगाते हुए जन जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न किय, रैली दुर्गा पंडाल से होते हुए विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे द्वारा किया गया, इस दौरान काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.