अनिल उपाध्याय, सीतापुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा में स्वास्थ्यकर्मियों की लचर कार्यप्रणाली से वहाँ स्वास्थ्य सेवा की धज्जियाँ उड़ रही है जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्यकर्मी की गैर मौजूदगी से सड़क दुर्घटना में घायल युवक का इलाज नही हो पाया। जिससे नाराज लोगो ने वहाँ जमकर हंगामा मचाया और लापरवाह स्वास्थ्यकर्मीयो के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की।
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम गुतुरमा सरईपारा में अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मारकर फरार हो गया, जिससे बाइक सवार युवक राकेश टोप्पो आ सिमोन टोप्पो, निवासी मुड़ापारा झेराडीह के सिर में काफी गम्भीर चोट लगी थी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे ताकि घायल को यहाँ भर्ती करा प्राथमिक उपचार कराया जा सके, किंतु उस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका था। जिसे कुछ देर बाद चपरासी ने आकर खोला।
इस दौरान वहाँ स्वास्थ्य विभाग का कोई जबाबदार कर्मचारी उपस्थित नही, लोगो ने इस बारे में चपरासी से पूछा तो वो भी ठोस जबाब नही दे पाया। जिससे वहाँ मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल युवक दर्द से तड़पता रहा। उपचार के अभाव में उसके शरीर से काफी मात्रा में खून बह चुका था। उसकी बिगड़ती हालत देख नीजि वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल युवक कोमा में चला गया है और जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।
काफी देर बाद पहुँची स्वास्थ्यकर्मी ने उल्टे लोगो पर झाड़ा रौब
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लोगो द्वारा हंगामा मचाने की खबर सुन बीएमओ द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद रात्रिकालीन सेवा में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी कथित मीडिया को अपने साथ लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुँची और अपनी कमियों को मानने के बजाये उल्टे स्थानीय लोगों पर कथित मीडिया के माध्यम से रौब झाड़ने लगी। स्वास्थ्यकर्मी का ये व्यवहार देख लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने बीएमओ से संपर्क साधते हुए लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की माँग की।
इस संबंध में बीएमओ डॉ अमोष किंडो ने वहाँ की व्यवस्था दुरुस्त करने सहित लापरवाही बरतने वालो के विरुद्ध कार्रवाई का भरोषा दिया है।