वीडियो : कोरोना वायरस ने पुलिस अधिकारियों को बना दिया गायक और शायर …”कोरोना बुलाती है मगर .. घर से बाहर आने का नई”

बालोद. पुलिस प्रशासन द्वारा नई पहल देखने को मिली है. जिसमें पुलिस वार्डों में जाकर शायरी के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के प्रति जागरूक कर रहे हैं. लोगों को शायरी के माध्यम से यह समझाया जा रहा है कि घर में ही रहना सुरक्षित है.

वार्डो में जाकर शायरी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का यह दृश्य बालोद का है. जहां पुलिस प्रशासन की पहल पर पुलिस की गाड़ियां जिला मुख्यालय के वार्डो में जा कर गीत और मशहूर शायरों की शायरियों से लोगो को कर जागरूक कर रहे हैं.

लॉक डाउन का पालन करने तथा घर मे रहने की कर रहे बात कर रहे हैं. डीएसपी अमर सिदार और निरीक्षक कुमार गौरव सहित यातायात प्रभारी भी मौजूद रहे.पुलिस के गीतों पर नागरिकों ने भी ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया.

  • देखिए वीडियो…
IMG 20200401 WA0005