सूरजपुर..(आयुष जायसवाल)..कोरेना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन है. लॉकडाउन होने से लोगो को बाहर जाने की मनाही है. इसी बीच जिले के कलेक्टर ने जिलेवासियों के लिए विशेष पहल कर रोजमर्रा की जरूरतों को घर पहुचाने के लिए घर पहुंच सेवा शुरू की है.
सुरजपुर ट्राइबल मार्ट हर ब्लाक में उपलब्ध, 24 घण्टे में घर पहुच सेवा
जिला प्रशासन की पहल से पूर्व में ही महिला समूहों के माध्यम से ट्राइबल मार्ट खोला गया था. जहाँ एक दुकान-सब्बो समान के तर्ज पर समानो की बिक्री एक निर्धारित शुल्क लेकर की जाती है. चुकी लॉकडाउन के चलते जिले के अधिकतर लोगों को किराना राशन समान लेने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. जिससे कलेक्टर की यह योजना संजीवनी साबित हुई है. लॉक डाउन के मद्देनजर जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने ट्रायबल मार्ट के माध्यम से आम जनों तक एक फोन से 24 घण्टे के भीतर किराना-राशन की समान घर पहुच सेवा की व्यवस्था की है.
जिले के 6 ब्लाकों के लिए अलग अलग नम्बर जारी किए है-
ब्लाक सूरजपुर – 9754045313
ब्लाक प्रतापपुर – 6267894694
ब्लाक ओड़गी – 6266859698
ब्लाक रामानुजनगर – 7440657462
ब्लाक प्रेमनगर – 7067610098
ब्लाक भैयाथान – 8817568107
जिसमे ब्लाक अंतर्गत नागरिक अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत फोन कर अपने जरूरत के समानो को 24 घण्टे में पा सकते है. जिसके अंतर्गत समानो के निर्धारित शुल्क के अलावा 50 रुपये सेवा शुल्क अलग से देना होगा.
बहरहाल इस विपत्ति के समय जिला प्रशासन की यह अनूठी पहल निश्चित ही कारगर साबित होगी. इसमें कोई संदेह नही है.
कुदरगढ़ देवी धाम का लाइव दर्शन, सीएम भूपेश ने की तारीफ़
इधर कुदरगढ़ धाम में पूजा का लाइव दर्शन की डिजिटल व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की गई है. जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर व फेसबुक पर पोस्ट कर जिला प्रशासन व कलेक्टर दीपक सोनी की प्रशंसा की है.