अम्बिकापुर। सरगुज़ा में 31 हज़ार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को शिकस्त दे दिया है। जिले से अब तक 32326 केस दर्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में 911 एक्टिव केस हैं। वहीं लगातार संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। सोमवार को जिलेभर से 79 नए केस सामने आए। वहीं 168 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दिया। 2 लोगों की मृत्यु हुई। जिले में कोरोना से अब तक 243 मौतें हुई हैं।
सरगुज़ा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अम्बिकापुर से 18, बतौली 1, लखनपुर 13, लुंड्रा 16, मैनपाट 3, सीतापुर 19, उदयपुर से 9 कोरोना संक्रमित मिले। नए मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर, अस्पताल और होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
अब तक सबसे ज्यादा मरीज़ अम्बिकापुर ब्लॉक में मिले हैं। जहां से संख्या 19741 है। इसके अलावा बतौली 1402, लखनपुर 2525, लुंड्रा 2554, मैनपाट 1772, उदयपुर 1478, सीतापुर 2854 दर्ज किए गए हैं।
जिले में कोविड मरीजों के उपचार के लिए 16 स्वास्थ्य संस्थाओं में 1150 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें 246 बेड पर संक्रमित मरीजों को एडमिट किया गया है। वहीं 904 बेड रिक्त हैं।