देवगढ़ धाम के लिए निकला कांवरियों का दल…

[highlight color=”green”]सावन के दूसरे सोमवार को करेंगे जलाभिषेक[/highlight]

 

[highlight color=”black”]अम्बिकापुर[/highlight][highlight color=”red”] उदयपुर से क्रान्ति रावत[/highlight]

 

बोल बम कांवरिया संघ उदयपुर एवं अन्य सैकड़ों कांवरिया, माताओं, बहनों ने रविवार की सुबह महेशपुर धाम के समीप से बहने वाली उत्तर वाहिनी रेणुका नदी से जल उठाकर अर्द्धनारेश्वर शिवधाम देवगढ़ के लिए प्रस्थान किये। कांवरियों ने रेणुका नदी पर स्नान के पश्चात् जल भरा एवं विधिवत् पंडित से कांवर की पूजा करायी तत्पश्चात् महेशपुर धाम में  प्रथम पूजा कर बोल बम का जयकारा लगाते हुये अपनी यात्रा आरंभ किये। महेशपुर से देवगढ़ की दूरी लगभग 32 किलोमीटर है कांवर यात्रा के दौरान कांवरियों का उत्साह देखते ही बनता था। बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है जैसे नारों के साथ पूरा आकाश गुंजायमान हो रहा थां कांवरियों का दल सुबह 10 बजे स्थानीय शिव मंदिर पर पहुंची। नगरवासियों ने कांवरियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और जलपान कराया। आंधे घंटे की बिश्राम के बाद कांवरियों का दल आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान किये। रास्ते में सलका, खम्हरिया एवं अन्य जगहों पर ग्रामीणों ने कांवरियों का स्वागत किया। 12 घंटों की कठिन परंतु आनंदमयी यात्रा के बाद सायं 6 बजे करीब कांवरियों का दल देवगढ़ धाम पहुंचा। रात्रि बिश्राम के पश्चात् सावन के दूसरे सोमवार को सुबह जलाभिषेक करेंगे।  कांवरियों में शुभम, गोविन्दा, शिवम, जेण्डी, आलोक, बंटी, सावन, आकाश, बल्लू, मनीष, राजेश, सोनू, भोला, अनीब, राजा, चंदन, अंकित, विजय, सतीश, सूरज, सचिन, टान्जू इत्यादि शामिल रहे।