अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. ग्राम बनेया में साढ़े पांच करोड़ की लागत से निर्मित 10800 मेट्रिक टन क्षमता वाली वेयर हाउस का उदघाटन समारोह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों की अनदेखी कर लाया गया। किसान बिल एक काला कानून है जिसका हम पुरजोर विरोध करती है इस बिल से किसानों को कोई भला होने वाला नही है।
प्रदेश सरकार इस किसान बिल के विरोध में आगामी 27-28 को विधानसभा में विशेष सत्र आयोजित कर केंद्र सरकार द्वारा लागू किसान बिल के विरोध में नया कानून लायेगी ताकि प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा की जा सके इस बिल के लागू होने से किसान ज्यादा लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हमेशा से किसानों की भलाई के लिए काम करती आ रही है जब हमारी सरकार प्रदेश में बनी तो हमने अपने किये वादे के अनुसार किसानों का कर्जा माफ किया इसके अलावा हमने किसानों से प्रति क्विंटल 2500 रुपये देने का वादा किया था। उस वादे को भी राजीव किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरा कर रहे है।
खाद्यमंत्री ने आगे कहा कि भूपेश सरकार ने एक नइ पहल करते हुये धान से एथेनॉल बनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत अब धान से एथेनॉल बनाया जायेगा जो पेट्रोल-डीजल में मिलाने के काम आता है इससे पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिलती है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने एवं केंद्र सरकार से अनुमति लेने में काफी संघर्ष करना पड़ा तब जाकर केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति दी है अब छत्तीसगढ़ पूरे देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ धान से एथेनॉल बनाया जायेगा। प्रदेश में यह योजना शुरू होने से किसानों को काफी फायदा होगा उनकी आय में काफी वृद्धि होगी क्योंकि पहले केंद्र सरकार के नीति अनुरूप केवल खरीफ का धान ही सरकार खरीदा करती थी इस योजना की शुरुआत होने से सरकार किसानों द्वारा गरमी के दिनों में उगाया जाने वाला गोडा धान यानी समर पैड़ी की भी खरीददारी करेगी।
इसके लिये पूरे प्रदेश में नये खरीदी केंद्र बनाये जायेंगे जहाँ किसानों का धान खरीदा जायेगा इससे किसानों को काफी लाभ होगा वो आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।उन्होंने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुये कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिये किसान बिल के रूप में जो काला कानून लेकर आई है उससे किसानों को नही बल्कि केंद्र सरकार के दो दत्तक पुत्र अडानी और अंबानी को फायदा होगा इसलिये सभी किसानों को इस बिल का पुरजोर विरोध कर आने वाले सालो में केंद्र सरकार को सबक सिखाना होगा।
इससे पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत खाद्य निर्धारित समय पर आयोग अध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह बाबरा राजू आदित्य भगत संग हेलीकॉप्टर से लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुँचे यहाँ से वो नीजि वाहन से मंगरेलगढ़ देवी धाम पहुँचे जहाँ उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर माता के दरबार मे मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।इसके पश्चात उनका काफिला ग्राम बनेया पहुँचा जहाँ खाद्यमंत्री ने विधिवत फीता काट वेयर हाउस का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शांति देवी, उपाध्यक्ष शैलेष सिंह, ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष तिलक बेहरा, गणेश सोनी, रामप्रताप गोयल, संदीप गुप्ता, अशोक अग्रवाल, धरमपाल अग्रवाल, बदरुद्दीन इराकी, बिगन राम, शिवनारायण पांडेय, मनीष गुप्ता, अर्णव गुप्ता, आदित्य गुप्ता, शिव गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष बतौली प्रदीप गुप्ता, राइस मिल एसोसिएसन अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, अलय त्रिपाठी, दीना यादव, बाबू सोनी, रविचंद्र सोनी, विष्णु सोनी, लक्की सोनी, एसडीएम दीपिका नेताम, एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर, नगर निरीक्षक मनीष धुर्वे, सीईओ एस गुप्ता, बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर, सीएमओ एस के तिवारी सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं काँग्रेसी उपस्थित थे।