अम्बिकापुर
बतौली से निलय त्रिपाठी
दस नवम्बर को दोपहर बतौली से लगे नावपारा की लापता महिला का आज सुबह घर के पास स्थित तालाब में शव मिला। महिला के शव मिलने की सूचना मिलते ही वहाँ भारी संख्या में ग्रामीण पहुच गए, नवापारा तालाब के घाट पर 10 नवम्बर को महिला के कपड़े मिलने के बाद से परिजन व ग्रामीण जन तालाब में डूब जाने की आशंका जताते हए स्थानीय गोताखोर की मदद से तलाश करना शुरू किये, लेकिन तालाब में महिला का कोई सुराग नही मिल सका, सुचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि भी पहुचे थे।
दस नवम्बर को कमला दास 42 वर्ष पति रमेश पास के तालाब में नहाती हुई देखि गई थी। देर शाम तक जब महिला नही पहुची तो महिला की तलाश में परिजन तालाब की ओर गए तो देखा की उक्त महिला के कपड़े व चप्पल व कुछ बर्तन तालाब में बने घाट पर पड़े हुए थे। शुक्रवार को परिजन बतौली थाने पहुच कर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तालाब में डूब जाने की आशंका जाहिर की जिस पर पुलिस ने गोताखोरों को बुला कर शुक्रवार शाम और शनिवार दिन भर प्रयास जारी रखा, लेकिन कुछ भी हासिल नही हुआ। पर रविवार की सुबह कुछ लोगों द्वारा परिजनों को बताया गया की तालाब में डूबी हुई एक बॉडी नजर आ रही है सुचना मिलते ही तालाब के चारों ओर लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद परिजनों ने कुछ लोगों के साथ तालाब में घुस कर उक्त महिला के लाश को निकाला व पास बने घाट की सीढ़ियों पर रख दिया। सुचना मिलने पर बतौली पुलिस मौके पर पहुच पंचनामा तैयार किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस लोगों से पूछताछ व जाँच कर रही है। मृतक महिला कमला दास, आराधना स्वसहायता समूह की अध्यक्ष थी। फिलहाल महिला की मौत कैसे हुई इस पर संदेह बना हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।