अम्बिकापुर. जिले के कोतवाली थाने में एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहाँ शातिर ठगों ने अम्बिकापुर के एक नामचीन डॉक्टर को अपनी ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है. दरअसल पिछले सप्ताह डॉक्टर फैजल फिरदौसी अपनी माता-पिता के इलाज के लिए बैंगलोर गए हुए थे. जहां उन्होंने ATM से ही सारे भुगतान किए थे. उसके बाद 13 सितम्बर को एक मैसेज आया की अपने KYC के लिए इस लिंक को क्लिक कर जन्म तारीख और एटीएम नंबर डालने को कहा गया था. जिसके बाद डॉक्टर फैजल फिरदोसी ने उस मैसेज को फुलफिल करने के लिए जानकारी भी भर दिया गया.
फिर 16 तारीख को ठगी करने वाले ने कॉल कर पूछा की डॉक्टर साहब आपका KYC हो गया. एक रिफ्रेंस नंबर मोबाईल पर उसे बताने को डॉक्टर से कहा गया और उनके द्वारा बता दिया गया. फिर कुछ ही देर बाद दो बार करके पांच लाख रुपये निकाल लिए गए. इसकी जानकारी लगते ही पीड़ित डॉक्टर ने कोतवाली थाने पहुंच कर शिकायत की है. इधर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा साईबर सेल की मदद भी ली जा रही है.