अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. जिले के मैनपाट ब्लॉक में तहसीलदार ने अवैध रूप से संचालित ईट भट्टा में छापामारी करते हुए उसे सील कर दिया है. सील किए गए ईट भट्टे में लगभग ढाई लाख की संख्या में अवैध ईंट पाई गई. वहीँ तहसीलदार के इस छापामार कार्रवाई से अवैध से ईंट भट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक मैनपाट विकासखंड के ग्राम हर्रामार में शाहिद हुसैन आत्मज बदरुद्दीन खान द्वारा अवैध रूप से गमला ईंट भट्ठे का संचालन किया जा रहा था. जिसके जानकारी मिलने पर मैनपाट तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने वहाँ पहुंचकर छापा मारा और अवैध रूप से संचालित ईट भट्ठे को सील कर दिया. जब तहसीलदार ने भट्टा संचालक से वैध दस्तावेज माँगा तो उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाया. वहीँ तहसीलदार के इस कार्रवाई से अवैध ईट भट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया है.
इस संबंध में मैनपाट तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने बताया कि ग्राम हर्रामार में ईंट का गमला भट्ठा अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. मेरे द्वारा छापा मारने के दौरान वहाँ ढाई लाख अवैध रूप से बनाया गया ईट मिला. जिसे सील कर दिया गया है.