Surguja: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न जगहों पर सफाई अभियान, जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग हुए शामिल

उदयपुर/क्रांति रावत. सरगुजा जिले के जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयपुर में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत छठ घाट में स्वच्छता श्रमदान कराया गया छठ घाट में कई प्रकार के कचरे थे, जिन्हें बाहर निकल गया। प्लास्टिक डिस्पोजल को बोतल एकत्रित कर सेग्रीगेशन शेड में लाया गया। फलदार वृक्ष लगाया गया। स्वच्छता शपथ एवं रैली कराया गया।

इसी तरह से बालक छात्रावास के छात्रों द्वारा पतरापारा जाने वाले सड़क और माध्यमिक विद्यालय उदयपुर परिसर के सामने साफ सफाई चलाया गया। कार्यक्रम में जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जिला सदस्य राजनाथ सिंह, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस ओमप्रकाश सिंह, सरपंच सोनश्री, उप सरपंच शेखर सिंह देव, सचिव खेलो सिंह, एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती, बीएसओ दया दयामणि, अनिल कुमार कश्यप, तकनीकी सहायक विकास रवि, रोजगार सहायक विकास कश्यप, विद्युत विभाग कनिष्ठ यंत्री राजेंद्र प्रसाद राजवाडे, सहायक लाइनमैन मोहर साय एक्का एवं सहकर्मी, प्रताप सिंह, कुंजल राजवाड़े, दया यादव, ब्लॉक समन्वयक कविता राजवाड़े, खंड समन्वयक सुकांत सिंह एवं स्वयं सहायता समूह के स्वच्छता ग्राही दीदी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।