Ambikapur News: अम्बिकापुर में 12 नए पॉजिटिव केस, जानें किन-किन इलाकों से मिले संक्रमित

अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ़्तार पकड ली है. वर्तमान में प्रदेश में हर दिन 200 से ज्यादा नए कोरोना केस मिल रहे है. लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. राज्य सरकार फिर से मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग और कोरोना से बचने के लिए सभी प्रोटोकाल का पालन करने की अपील कर रही है. सरगुजा जिले में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने की आहट मिल रही है, क्योंकि लम्बे समय बाद सरगुजा में एक दिन में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है.

सरगुजा में आज जितने कोरोना पॉजिटिव केस मिले है, उनमे सबसे ज्यादा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से है. नवापारा से 1, केदारपुर 4, मरीनड्राइव सिंचाई कालोनी 1, तकिया रोड 2, उदयपुर 1, विद्या विला महामाया रोड 1, शीतला वार्ड 1 और चोपड़ापारा से 1 केस मिला है. 9 पुरुष और 3 महिला शामिल है.

img 20220103 2052513359132571229301939