लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सरगुजा प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई… कलेक्टर ख़ुद कर रहे शहर का भ्रमण… अब तक 53 लोगों पर FIR.. पढ़िए पूरी ख़बर

surguja-administrations-crackdown-on-lockdown-violation

अम्बिकापुर। कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रख कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर एवं अधिकारी द्वारा प्रतिदिन सुबह एवं शाम निगम क्षेत्र का निरीक्षण कर उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही एवं चेतावनी दी जा रही है।

इसी क्रम में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज अधिकारियों के साथ अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रोँ का भ्रमण कर स्थिति नक जायजा लिया और नियमो का पालन नहीं करने वालो पर चालानी कार्यवाही करने निर्देशित किया। उन्होंने महामाया चौक, ब्रम्हपारा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, बिलासपुर चौक, गंगापुर एवं बिशुनपुर क्षेत्र का भ्रमण किया।

सीएसपी सीएस पैकरा ने बताया कि धारा 188 के तहत आदेश का उल्लंघन करने वाले 11 लोगो पर आज विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज किया गया है। अब तक 53 लोगो पर मामले दर्ज किए जा चुके है। निगरानी दलों के द्वारा नियमो का उल्लंघन करने पर 295 प्रकरणों में 80 हजार 330 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसमें मास्क नही पहनने के 57 प्रकरण में 5 हजार 630 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने के 13 प्रकरण में 3 हजार  800 रुपये, बिना कारण घूमने के 174 प्रकरण में 46 हजार 800 रुपये तथा अवैध दुकान खोलने के 12 प्रकरण में 15 हजार 500 रुपए तथा अन्य मामलों में 8 हजार 600 रुपये शामिल है।

इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा, सहायक कलेक्टर विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी, एसडीएम अजय त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर अनमोल टोप्पो सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।