Chhattisgarh News : धान बेचने के दौरान कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए… इसलिए कलेक्टोरेट पहुंच गए इस गांव के लोग… ये है मांगे

सूरजपुर ज़िले के भैयाथान ब्लॉक का कुसमुसी गांव. जहां के किसान ग्रामीण सहित दर्जनों युवाओं ने जिला मुख्यालय सूरजपुर में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसंवाद कार्यालय में धान खरीदी केंद्र सोनपुर (बंजा) में कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. जिसमें प्रमुख मांगे क्रमश:

1. धान खरीदी के लिए बोरी और रस्सी पर्याप्त मात्रा में समय पर उपलब्ध कराया जाए.

2. किसानों का धान सोसाइटी में पहुंचता है, उसके तत्पश्चात तौल होने के बाद बोरा सिलाई किया जाता है, उसके तुरंत बाद गिनती कर छलनी लगाया जाए.

3. धान खरीदी शुरू होने के दिन से प्रत्येक 10-12 दिनों के अंदर ग्राम पंचायत कुसमुसी का धान लगातार 2 दिन खरीदा जाए व खरीदी की अंतिम 15 दिनों में सभी ग्राम पंचायत धान खरीदा जाए.

4. धान खरीदी में धान तौलने के लिए कंप्यूटर तौल 15 नग होना चाहिए.

5. धान खरीदी केंद्रों में किसान स्वयं मजदूर लगाकर धान बोरा में भराई एवं सिलाई करता है, उसका पैसा समिति द्वारा तुरंत दिया जाए.

6. धान खरीदी केंद्र पर किसानों के लिए ठंडा पानी पीने के लिए मिट्टी का घड़ा 10 नग में पानी भरा हुआ समिति द्वारा होना चाहिए.

7. धान की गिनती और छल्ली के बाद अधिकतम समय 7:00 शाम तक काम कराया जाए.

8. संयुक्त खाता के बटवारा का पंजीयन दिनांक को आगे बढ़ाया जाए.

9. पंचायत कुसमुसी के फौती नामांतरण के अधूरा कार्य को जल्द ही कराया जाए.

10. गांधी चौक कुसुमुसी से बड़सरा मैन रोड का डामरीकरण किया गया था, लेकिन (तेंदूपारा) कुसमुसी मेन रोड विगत 5 वर्षों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, कई बार इसके संबंध में आवेदन दिया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है.

इन मांगो को लेकर ग्राम पंचायत कुसमुसी के ग्रामीणों के द्वारा कलेक्ट्रेट के जनसंवाद कार्यालय में ज्ञापन दिया गया. जहां मौजूद अफसरों ने इन समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया.

PicsArt 11 12 09.42.06

इस दौरान अशोक पैकरा, संजय, विनोद, ईश्वर, कृष्णा साहू, राय सिंह, राकेश, बबलू, अनिल, सुनील, उजीत, महादेव, रविन्द्र, सनित, सनेह, ललित, विजेंद्र, अन्ना प्रसाद, बबलू, ओमप्रकाश, दिलसाय, अनिल, चंदन, रामकुमार, कुलदीप, सफेरा, मुकेश, राजकुमार, सोमिल, देश कुमार, संजू एवं राजेंद्र और अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।