सूरजपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा वार दौरा प्रारंभ हो गया है। वे 6 मई से लेकर 8 मई 2022 तक सूरजपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करेंगे। जिसे दृष्टिगत रखते हुए गुरूवार को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस लाईन में व्हीव्हीआईपी सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधिकारी व जवानों को मुख्यमंत्री का जिले में दौरे के दौरान पूर्ण सजगता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था निर्मित न हो सके।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तयशुदा दौरा के अवाला संभावित दौरे को लेकर भी पुलिस जवानों को एलर्ट रहकर मुस्तैदी के साथ तत्परतापूर्वक व्हीव्हीआईपी सुरक्षा ड्यूटी करने एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर जरूरी निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों को ड्यूटी में लगे जवानों के ठहरने व खाने की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।