सूरजपुर (दतिमा मोड़/आयुष जायसवाल): गुरुवार को भटगांव विधानसभा के ग्राम करौटी-बी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सलका द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि विधायक भटगांव एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन पारसनाथ राजवाड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि “सगठन के कार्यकर्ता ही पार्टी के जान होते है। आपकी मेहनत से ही सरकार बनी है, संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाडे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार जनहित में ढेर सारी काम कर रही है। आप सारी योजनाओं को लोगो व ग्रामीणों को बताए।
विधायक ने कहा कि भाजपा ने 15 साल राज किया। जिसमें उसने सूरजपुर जिले में 15 साल में केवल 26 खरीदी केंद्र ही खोले थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने आज 3 साल में ही 26 से बढ़ाकर जिले में 50 खरीदी केंद्र खोल दिया है। जिससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की नीयत साफ है कि हर हाल में किसानों का धान खरीदना है। ताकि किसानों को परेशानियो का सामना ना करना पड़े। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष भैयाथान रावेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंहदेव, नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष सुरज गुप्ता व सतोष सारथी ने भी अपना उदबोधन दिया व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
CDS जनरल विपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि-
वही बुधवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश होने से देश के आर्मी चीफ CDS स्व विपिन रावत सहित 13 लोगो के शहीद होने पर कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी ।
बाइक रैली में खुद बुलेट चलाकर कार्यक्रम में पहुचे विधायक-
वही कार्यक्रम में युवा कांग्रेस द्वारा बाइक रैली आयोजित किया गया था। जिसमे भटगांव विधायक खुद फ्रंट पर बुलेट चलाकर कार्यक्रम में पहुचे।
संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन व नए कार्यो की घोषणा-
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करौटी-बी में क्रमशः सर्वप्रथम स्टाप डेम, तट बध का भूमि पूजन किया एवं वीरनारायण चौक का अनावरण किये। युवा कांग्रेस द्वारा भव्य रैली के बीच में विधायक पारस नाथ राजवाडे खुद बुलट चलाकर बाइक रैली में शामिल हुए व युवाओ का उत्साह वर्धन किया। वही कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करौटी-बी में क्रमशः 200 मीटर सी.सी. सड़क, निर्माण, स्कूल प्रांगण में चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख, शहीद वीरनारायण चौक का निर्माण हेतु 1 लाख, दो नग हेण्डपम्प, व शैला व सुगा, करमा टीम को दस-दस हजार व अगले सत्र से करौटी-बी में नए धान खरीदी केंद्र खोलने की घोषणा की।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी सलका अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रदीप राजवाडे, हनी बाबा, अफरोज खान, बीरेंद्र गुप्ता, संजय सिंह, गया प्रसाद राजवाडे, युका विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, उपाध्यक्ष लालजी रजवाडे,सुखदेव राजवाड़े, राघव रजवाडे, युका ब्लाक सलका अध्यक्ष सोनू पांडेय, महासचिव आयुष जायसवाल, अभिषेक, प्रिंस श्रीवास्तव, रियाज खान, रमेश चौधरी, राजकुमार रजवाडे, कैलाश विश्कर्मा, गौरव तिवारी, सूरत देवांगन, शिवशरण रजवाडे, चंद्रप्रताप गुर्जर, केसरी पैकरा, चांदी पैकरा,चिंटू गुप्ता,पन्ने देवांगन, आदिवासी नेता रामवृक्ष पैकरा, पंडा यादव, नितेश सिंह, अख़्तर खान, राशिद खान, अंजना सिंह, कृष्णा चक्रवर्ती, मनोज साहू, सरपंच शीतला पैकरा, नूर आलम, विजेंदर कुशवाहा, अभितेश तिवारी, मनोज साहू, महाजन राजवाडे, राजकुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में सभी प्रकोष्ठ के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।