सूरजपुर : 16 जुलाई को थाना चांदनी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री 1 मार्च 2019 से घर से बिना बनाये कहीं चली गई। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना चांदनी में धारा 363, 365, 366, 376 भादवि व पास्को एक्ट की धारा 5, 6 के तहत विवेचना दौरान अपहृता की पतासाजी कर 5 अगस्त 2019 को उत्तरप्रदेश से बरामद किया गया, प्रकरण में आरोपी फरार था।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले में पदस्थापना के तुरंत बाद थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर गंभीर अपराध खासकर महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में कोताही न बरतते हुए फरार आरोपियों की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में मामले में फरार चल रहे आरोपी के बारे में बीते दिन थाना चांदनी की पुलिस को नई तकनीक एवं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम जिला हसनपुर उत्तरप्रदेश पहुंची और आरोपी गुड्डू सिंह को उसके गांव के जंगल से लगभग 4 किलो मीटर पैदल चलकर घेराबंदी कर पकड़ा और विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी शिवकुमार खुटे, प्रधान आरक्षक मानसिंह, आरक्षक किशोर यादव, युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी व रविराज पाण्डेय सक्रिय रहे।