Electric Scooty Blast in Surajpur: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी ब्लास्ट, चपेट में आई युवती की मौत, घर कर रही थी बैटरी चार्ज

Electric Scooty Blast in Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में इलेक्ट्रिक स्कूटी (electric scooty) की बैटरी चार्ज के दौरान ब्लास्ट हो गई। हादसे में एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पूरा मामला सूरजपुर जिले के नजदीक ग्राम चंद्रपुर की  हैं।

दरअसल, ग्राम पंचायत कुरुवा, आमापारा निवासी 23 वर्षीय पार्वती सिंह पिता स्व. हरि प्रसाद पिछले 8-9 महीने से सूरजपुर के चंद्रपुर में एक किराए के मकान में अपनी बड़ी बहन सावित्री सिंह के साथ रहती थी। वह 26 मार्च की रात इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्ज कर रही थी। इसी दौरान बैटरी ब्लास्ट हो गई और युवती गंभीर रूप से झुलस गई।

परिजन उसे तत्काल सूरजपुर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। फिर अम्बिकापुर से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई हैं। वह 17 दिनों तक रायपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी।

इन्हें भी पढ़िए –

CSPDCL Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में निकली भर्ती, 150 से ज्यादा पद की नौकरी के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

Weather Update: 13 राज्यों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, कई जगहों पर गिरेंगे ओले; जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Surguja: पिता ने बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला, इस बात को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद, फिर वारदात…

Chhattisgarh: गरीबों के 26 लाख का चावल, शक्कर और चना डकार गए शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक, अध्यक्ष गिरफ्तार