सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रामनगर शाखा के स्थानांतरण को रोकने की मांग, ग्रामीणों ने एलडीएम को सौंपा ज्ञापन

सूरजपुर जिले के ग्राम रामनगर में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा के स्थानांतरण को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि रामनगर में संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा को स्थानांतरित कर लटोरी स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो दर्जनों गांव के हजारों लोगों को बैंक संबंधी काम के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

वही इस संबंध में एलडीएम शिबू भूपेंद्र द्वारा कहा गया कि रामनगर में चोरी बहुत होता है, ट्रांजैक्शन भी नहीं हो पाता, 4 तारीख को उच्च अधिकारी आएंगे। उनके सामने इस विषय को रखा जाएगा।

इस दौरान भाजयुमो नेता राहुल जायसवाल, रुकमणी सिंह, रामनगर सरपंच धर्मेंद्र सिंह, रामपुर सरपंच मनोहर सिंह, कन्नी लाल मानिकपुरी, दीपेश कुशवाहा, सरस्वतीपुर पूर्व सरपंच शिवबरन सिंह, प्रमोद प्रजापति, चंद्रदेव सिंह, बृजलाल सिंह सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।