CG: प्रभारी मंत्री का दावा- सभी पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाएगा, बारदाना की समस्या नहीं होगी

• CG: Minister in charge claims – Paddy of all registered farmers will be bought, there will be no problem of gunny bags

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने आज सूरजपुर ज़िले के चंदननगर धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान बिक्री करने आए किसानों के धान को तौल कर देखा तथा धान की गुणवत्ता को नमी मापी यंत्र से परीक्षण कर अवलोकन किया धान का तौल एवं नमी मापी यंत्र सही पाया गया। जिस पर मंत्री ने धान खरीदी प्रभारी की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने किसानों से समस्याओं के बारे में पूछा तथा सभी किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा की सभी पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाएगा एवं बरदाना की किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष तुलसी यादव, जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह, शशि सिंह, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, एसडीएम रवि सिंह, एसडीओपी प्रकाश सोनी, जनप्रतिनिधिगण, किसान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नगरीय प्रशासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने चंदननगर धान खरीदी केंद्र के तौल मापी यंत्र, नमी मापी यंत्र, बरदाना व्यवस्था, टोकन व्यवस्था, डेनेज एवं स्टैकिंग व्यवस्था, तिरपाल, पानी एवं बिजली व्यवस्था, कंप्यूटर, जनरेटर सहित अन्य व्यवस्थाओं से रूबरू हुए। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा धान खरीदी छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए त्यौहार की तरह है। छत्तीसगढ़ शासन की मंशा है कि हमेशा किसानों के हित में काम करेगी तथा छत्तीसगढ़ की निर्धारित धान खरीदी के मूल्य 25 सौ में खरीदेगी किसानो का अन्याय होने नहीं देगी। मंत्री डहरिया ने छोटे, मझौली एवं बड़े किसानों का प्राथमिकता के आधार पर खरीदी करना सुनिश्चित करने निर्देश दिए। पंजीकृत प्रत्येक किसान की धान खरीदेगी एवं बरदाना की किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहां कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को अधिक से अधिक है लाभ दिलाने बरदाना 25 रुपए करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने किसानों से कहा की हमारी शासन ने वादा किया है कि हम पंजीकृत प्रत्येक किसान का धान खरीदेंगे अधिक से अधिक किसानों लाभान्वित करेंगे। चंदननगर खरीदी केंद्र में 17 किसानों ने 710 क्विंटल धान बिक्री कर चुके हैं।