पुलिसिंग को बढ़ावा देने भटगांव थाने मे अधिकारी-कर्मचारियों की हुई बैठक संपन्न
जरही/भटगांव- (बिट्टू सिंह राजपूत) सुरजपुर पुलिस अधीक्षक आर पी साय के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के मार्गदर्शन में भटगांव पुलीस द्वारा थानार्तगत शाशकिय कर्मचारियों व अधिकारियो कि बैठक संपन, भटगांव थाने के मीटिंग हाल मे सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्यों से कि गई , जिसमें थानाक्षेत्र के शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, स्वास्थ विभाग, बिजली विभाग, थानाक्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, नगर पंचायत भटगॉव व जरही के सिएओ एवं एस बी आई व ग्रामिण बैंक अधिकारी मौजुद रहे ।इस दौरान बैंक के अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलाऐ गये बिमा योजना को लोगो को बताया गया ।इस दौरान बैंक अधिकारी लोगो से अपिल भी किये जिससे ज्यदा से ज्यदा लोग प्रधानमंत्री कि इस योजना का लाभ ले,
वही एस बी आई बैंक मैनेजर विभास कुमार ने लोगो को सतर्क करते हुऐ बताया कि आज कल आय दिन फर्जी काल लोगो के पास आ रहा है जो कि बैंक के अधिकारी बन कर लोगोे कि एटीएम पिन पुछ कर आपके खाते पैसा आहरण हो जाता इस लिए ऐसे काल से परहेज करे और बैंक कभी भी ग्राहक कि एटीएम पिन नही पुछता यदी ऐसा काल आये तो अपने नजदीकी बैंक मे तत्काल संपर्क जानकारी ले वही सिएमो नंप भटगांव द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा चलाऐ जा रहा मिशन 2022तक का सबका पक्के का मकान बनाने कि योजना को विस्तार से बताया जिससे लोगो को लाभ मिल सके और मिशन 22तक सबका पक्के का मकान बन सके ।
वही थानाप्रभारी पि.के तिवारी ने भी प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना कि जानकारी लोगो को दी ।महीलायें व बालको पर व घरेलु हिंसा पर होने वाले अपराधो कि कानुन के बारे मे भी लोगो को बताया जिससे भविष्य ऐसे घटना घटीत न हो सके साथ ही समाजिक कुरीतिया टोनही प्रताडित मोबाईल व एटीएम ठगी जेवर कि सफाई के नाम पर ठगी व फर्जी चिटफंड कंपनीयो के क्षेत्र मे निवेश करने से परहेज करने कि भी सलाह दी जिससे भविष्य मे कोई किसी तरह के ठगी के शिकार न बने साथ ही महुआ शराब से दुस्प्रभाव से बचने कि भी सलाह दी वही आगे बताया कि प्रदेश मे शराब से होने वाला दुर्घटना अब 40%कम हो गया प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष ठेके मे संचालित हो रहे शराब भट्टी बंद होने कोचियागिरी बंद हो गया जिससे शराब से होने वाले घटना मे कमी आई है।यदी शराब बेचते कोई पकडा गया तो उसके लिए कडे प्रवधान बन चुका है ।इस लिए अवैध शराब कि बिक्री से बचे ऐसे लोगो को पुलिस को बताये ।इस दौरान लालचंद्र सिहं ,रामनरायण सिहं पैकरा ,शिवमोहन यादव ,तापस भट्टाचार्य ,दिवाकर दुबे ,शैलेश गुप्ता ,वही इस दौरान भटगांव थाने से उपनिरिक्षक रश्मी सिहं राज ,दिपक साहु ,सहायक उपनिरक्षक नवलकिशोर दुबे ,एल पी गुप्ता ,बी एम गुप्ता ,प्र०आ सुबाश ठाकुर ,हंसराम कनेडिया ,संजय सिहं ,आरक्षक अतुल शर्मा ,बिष्णुदत्त ,रोहीत सिहं ,निरज सिहं सहीत सैकडो लोग शामिल रहे ।
छात्र छत्राओ को किया गया सम्मानित
वही वर्ष 2016-17 मे बोर्ड परिक्षा मे अच्छे अंक से अपने अपने स्कुल मे टाप आये टाप 36छात्रो को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से भटगांव पुलिस द्वारा समान्नीत किया गया जिससे आने वाले समय मे इनका और मनोबल बडे और क्षेत्र के नाम रौशन कर सके ।थानार्तगत आने वाले जरही हाई स्कुल ,सरस्वती शिशु मंदीर ,भटगांव कन्या स्कुल , हायर सकेंडरी स्कुल ,जेके पब्लिक स्कुल ,मिशन स्कुल ,सोनगरा हाईस्कुल ,सलका हाई स्कुल ,के छात्र शामिल रहे इस दौरान थाना प्रभारी सभी उतकृष्ट छात्रो को उनके उज्जवल भविष्य कि कामना कि ।इस दौरान स्कुल के शिक्षक शिक्षिकाऐ भी उपस्थित रहे ।