3 टन कोयला पीकप वाहन समेत बरामद,, चार गिरफ्तार।

POLICE SURAJPUR
POLICE SURAJPUR

सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी के द्वारा आदर्ष आचार संहिता के मद्देनजर जिले के क्षेत्रों में अवैध रूप से कोयला, कबाड़ की धरपकड़ व असामाजिक तत्वों, फरार आरोपी, गिरफ्तारी तथा स्थाई वारंटीयों की धरपकड़ करने हेतु अभियान के तहत् कार्यवाही करने के संबंध में जिले के समस्त थाना व चैकी प्रभारियों को निर्देषित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर एवं सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के मार्गदर्षन में चौकी प्रभारी बसदेई भैयाथान एवं बसदेई क्षेत्र पर अवैध रूप से कोयला चोरी करने वाले गिरोह को गत् दिवस की रात्रि में चौकी प्रभारी बसदेई सी.आर.राजवाड़े तथा उनके टीम के प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, टीकाराम खटकर, देवनाथ चैधरी, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, महेन्द्र यादव, दिनेष ठाकुर, आनंद कुमार सिंह, थाँमस मिंज एवं विष्वजीत सिंह के द्वारा कोयला चोर गिरोह के भवराही निवासी हुकुमसाय चेरवा, भवराही निवासी रसीद मोहम्मद, खड़गवा निवासी आलमसाय पनिका एवं पिकप चालक खड़गवां निवासी राजकुमार के कब्जे से पिकप क्रमांक ओआर 16 बी 7527 में लोड़ करीबन 3 टन कोयला कीमती 15 हजार रूपये का जप्त कर चारों आरोपियों के विरूद्व धारा 41(1-4), 379 के तहत् गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया गया।