• स्कार्पियो ने पीपल में मारी ठोकर, दो की मौत
• बीमारी के कारण महिला की मौत
• गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
• एनएच-43 पर हादसा, एक की मौत
सूरजपुर। सूरजपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कमलपुर मेन रोड़ में 30 नवम्बर के शाम 4 बजे स्कार्पियों वाहन क्रमांक जेएच 01 डीटी 7936 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर रोड़ किनारे स्थित पीपल पेड़ में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिसके कारण ग्राम डिगमा थाना गांधीनगर निवासी कुंदन मार्को व ग्राम नवकी बंधानपारा, थाना बलरामपुर निवासी दीपक साडिल्य की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायमी बाद स्कार्पियों वाहन चालक के विरूद्व धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व किया है।
ओड़गी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कर्री निवासी 35 वर्षीय लालो बाई पति ज्ञान सिंह की गत् दिवस बीमारी होने के कारण मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
रेवटी चैकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रेवटी निवासी शंभू प्रसाद गुप्ता को गांव के 2 लोगों ने किसी बात को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर विद्युत सामग्री को तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। रिपोर्ट पर पुलिस ने 294, 506, 427, 34 के तहत् मामला पंजीबद्व किया है।
विश्रामपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रामनगर डबरीपारा निवासी 42 वर्षीय बीरबल राजवाड़े पिता रामजतन को गत् दिवस ग्राम कुरूवां एनएच 43 पर किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे आई चोट के कारण उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्व धारा 279, 337, 304ए के तहत् मामला पंजीबद्व किया है।