सूरजपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 156 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 9 लोगों को किया गिरफ्तार…

सूरजपुर..जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों सहित क्राइम ब्रांच को आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन कर वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिले के पुलिस कप्तान जी.एस.जायसवाल के द्वारा दिया गया है…इसी परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के कुशल मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, क्राईम ब्रांच एवं चौकी लटोरी की पुलिस टीम के द्वारा 9 लोगों से 156 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया है…

गिरफ्तार अभियुक्तगण…

थाना सूरजपुर द्वारा ग्राम गोपालपुर निवासी शांता सिंह पिता स्व. सनत राम से 30 लीटर, मगन राम पिता राजदेवा सिंह से 7 लीटर, बड़कापारा निवासी महेन्द्र प्रसाद पिता पिताम्बर चेरवा से 20 लीटर, ग्राम नयनपुर निवासी पवन किण्डो पिता फुलसाय से 42 लीटर, थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा मालधक्का निवासी मीरा केरकेट्टा पति अजय से 10 लीटर, शांति प्रकाश एक्का पिता सिपिरियन से 10 लीटर, चैकी लटोरी पुलिस के द्वारा ग्राम कल्याणपुर निवासी सहेत्तरी पति रामप्रसाद बसोर से 29 लीटर, अर्जुन पिता सदन बसोर से 4 लीटर एवं ग्राम माझापारा लटोरी निवासी सेसन केंवट पिता मोहन से 4 लीटर.. कुल 156 लीटर अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखे थे.. तथा सभी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है…

इसके अलावा बीते एक से नौ सितम्बर के बिच जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी पुलिस द्वारा 75 लोगों से 20 हजार रूपए के 154 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 8 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर सभी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही में रहे शामिल

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपक पासवान, अजहरूद्दीन, क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, एसआई लक्ष्मण खुटे, चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह, एएसआई सुनील सिंह, विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, ऐसन पाल, अखिलेश यादव, राहुल गुप्ता, लखेश साहू सहित अन्य आरक्षकगण सक्रिय रहे…