विश्रामपुर(सूरजपुर)
विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो अज्ञात व्यक्ति मारूति वेन कार को लेकर रेड नदी के पास सड़क किनारे संदिग्ध हालत में खड़े है जो नशीली इवाईयां टेबलेट आदि जैसा कुछ सामान थैला में छुपाकर रखे है ग्राहकों को बेचने हेतु उनका आने का इंतजार कर रहे है इसकी सूचना थाना प्रभारी विश्रामपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी को दी गई जिनके द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने हेतु निर्देशित किया।
एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के नेतृत्व में विश्रामपुर पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा रेड़ नदी के पास घेराबंदी कर उन्जीलाल साहू पिता रामगोपाल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम टूटा थाना पटना जिला कोरिया व वैन चालक मो. हफीज खान पिता हलीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी महैरा, थाना पटना को पकड़ा गया जिनके कब्जे की मारूती वेन की तलाशर पर पीछे की सीट में जहां कुन्जीलाल बैठा हुआ था सीट के नीचे सफेद पीला थैला में 90 पत्ता स्पास्मो टैबलेट कीमती लगभग 5 हजार रूपये का बरामद कर दोनों आरोपियों के विरूद्व थाना विश्रामपुर में अपराध क्र. 123/14 धारा 17ए ई, 27 ड्रग्स एण्ड कास्मेटिक एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में टीआई अनूप एक्का, एसआई व्ही.एन.भारद्वाज, प्रधान आरक्षक विमल सिंह, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सीताराम पैकरा, ललन सिंह, रामदयाल राठिया सक्रीय रहे।