सूरजपुर
सूरजपुर के महंगवा ऊपरपारा निवासी 25 वर्षीय आरोपी चैन प्रकाष उर्फ राजू उर्फ पथीया पिता संतलाल पनिका को बीते 23 मई को अन्य आरोपियों के साथ अम्बिकापुर जेल से पेषी कराने न्यायालय सूरजपुर में लाया गया था। पेशी के बाद रेस्ट हाउस के पास से आरक्षक सुल्तान अहमद, आरक्षक इन्द्रजीत पैकरा की लापरवाही के कारण जेल चोरी का आरोपी राजू वाहन से कूदकर भाग गया था।
जिसके बाद इस मामले पर सूरजपुर थाना में अपराध क्र. 209/14 धारा 224 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व की जाकर विवेचना में ली गई। पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार होने के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर एम.आर.कष्यप एवं उनकी टीम को फरार आरोपी को पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया। इसी तारतम्य में फरार आरोपी चैन प्रकाष उर्फ राजू पिता संतलाल पनिका निवासी महगवां थाना सूरजपुर को लगातार पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 02.06.14 को मुखवीर की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चैन साय के विरूद्व पूर्व में भी कई मामले पंजीबद्व किया गया है जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त आरोपी को विधिवित गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेष किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एम0आर0 कष्यप, एसआई रामेन्द्र सिंह, एएसआई सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, पन्नालाल कुर्रे, आरक्षक राहुल गुप्ता, रविषंकर किण्डो एवं शौकीलाल चैहान सक्रीय रहे।