सूरजपुर
पुलिस अधाीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी द्वारा क्राईम ब्रान्च को अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली इंजेक्शन पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था इसी तारतम्य में आज एसपी श्री सोरी को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति परशुरामपुर से काले रंग की सीडी डिलक्स मोटर सायकल में परशुरामपुर से पटना होते हुये उदयपुर की ओर जा रहे है सूचना पर कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रान्च की टीम को निर्देशित किये। जिस पर क्राईम ब्रान्च की टीम ने ग्राम पटना में उक्त काले रंग की सीडी डिलक्स मोटर सायकल में सवार दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके पास से एक बैग में पांच पैकेट गांजा भरा हुआ वजन करीब 5 किलो कीमती लगभग 30 हजार रूपये का पाये जाने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु ले जाने वाले परशुरामपुर निवासी 38 वर्षीय रामचन्द्र सिंह पिता रूपसाय गोंड़ एवं 25 वर्षीय चमरू सिंह पिता जीतराय को गिरफ्तार कर थाना रामानुजनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौपा गया जिस पर थाना रामानुजनगर में दोनों आरोपियों के विरूद्व अपराध क्रमांक 87/14 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में टी.आई. जयराम मण्डावी, एसआई. डी.पी.साहू, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक माधव सिंह, देवनारायण, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, ललन सिंह, सीताराम पैकरा, धीरज गुप्ता, अक्षय कुमार चैरसिया, दीपक यादव, संतोष ठाकुर, सैनिक दिनेश यादव, एवं मान सिंह सक्रीय रहे।