सूरजपुर 30 जून 2014
कलेक्टर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने आज विभिन्न निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विश्रामपुर, सलका, मानपुर, हर्रापारा कोटेया गांवों का दौरा किया। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत विश्रामपुर, सलका, मानपुर, हर्रापारा, कोटेया गांवों का दौरा किया तत्पश्चात वहाॅ के किसानों से बातचीत किया गया। किसानो ने सिंचाई के लिए स्टाप डेम के बारे में चर्चा की तथा भैयाथान के टईया गांव में एक मग्घा नाला है जिसमें स्टाप डेम या डायवर्सन के लिए प्रस्तावित किया। कलेक्टर ने सलका गांव के लोगों से बातचीत किये, पलमा वालों ने गोखई के पास में विद्युतीकरण नही है जहाॅ ट्रांसफार्मर की मांग किया है। उन्होने पलमा से खड़ौली तक पी.एम.जी.एस. वाय सड़क देखे तथा किसानों से बातचीत के दौरान किसानों ने सिंचाई की कमी होना बताया। बंजारी नाला, छुईपाठ नाला में स्टाप डेम और डायवर्सन की मांग किया, महान नदी में उद्वहन सिंचाई से संबंधित चर्चा किया गया तथा ट्रांसफार्मर एवं मोबाईल टावर की आवश्यकता होना बताया। इसी तरह चेन्द्रा गांव का भी निरीक्षण किया गया जहाॅ गांव वालों से चर्चा के दौरान गांव वालों ने मनरेगा में कार्य किये जिसका मजदूरी भुगतान 1-1 साल से नही हुआ है जिस पर वहाॅ के लोग काम नही करना चाहते। राजीव गांधी शिक्षा मिशन का भुगतान नही हुआ है, सहकारी बैंक की आवश्यकता, पकनी गांव मे राशन कार्ड की समस्या होना बताया, चेन्द्रा बांध के बारे में जलाशय अधूरा, नाला बंजान का कार्य अधूरा, किसान कोे मुआवजा नही मिला, जीरन पिता करिमन की मृत्यु होने पर मृतक के किसी हितग्राही को मुआवजा नही मिला। भैयाथान, मसिरा, रगदा से बड़का पारा पी.एम.जी.एस. वाय सड़क देखा गया। कलेक्टर ने नमदगिरी एफ.सी.आई. निर्माणाधीन गोदाम का निरीक्षण किया गुणवता पर विशेष ध्यान देने कहा। भवन तैयार हो जाने पर फलदार वृक्ष जैसे आम, जामून, कटहल, इमली तथा छायादार वृक्षों मे करंज, अशोक के पेड आदि लगाने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय, डी.आर.डी.ए. भवन तथा पशु चिकित्सा विभाग कार्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण अवसर पर एस.डी.एम.सूरजपुर श्री जे.आर.भगत, डिप्टी कलेक्टर द्वय के.पी.साय, सचिन भूतड़ा, तहसीलदार अजय किशोर लकड़ा, पटवारी, नगरपालिका तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी भी उपस्थित थे।