सूरजपुर 30 जून 2014
अुनविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर श्री जे.आर.भगत ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। मौसमी बीमारियों, बरसात के मौसम में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों का भण्डारण करने कहा। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और अस्पताल को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। सिविल सर्जन सह अस्पताल अधिक्षक डाॅ. शशि तिर्की ने सफाई कर्मचारियों की कमी होना बताया इस पर एस.डी.एम. ने जीवन दीप समिति के सफाई कर्मचारियों से सफाई करवाने कहा। उन्होंने महिला वार्ड और किचन के बीच में जल निकासी के लिए सी.एम.ओ. नगरपालिका को मौके पर बुलवाकर तत्काल साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण अवसर पर एस.डी.एम. ने नवापारा स्कूल के पीछे देवस्थल के सभी मकान निर्माण को हटवाया गया एवं नव निर्मित जिला चिकित्सालय के सामने से अतिक्रमण हटाया गया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री अजय किशोर लकड़ा, पुलिस बल, हल्का पटवारी उपस्थित थे।