इस विधानसभा के भाजपा नेताओं ने सौपा सीएम को ज्ञापन.. कहा स्थानीय व पिछड़ा वर्ग के उमीदवार को ही दे टिकट.. जीत होगी निश्चित

सूरजपुर(आयुष जायसवाल)..सर्व पिछड़ा वर्ग समाज विधानसभा चुनाव के करीब आते आते लामबंद होते नजर आ रहे हैं एवं एकजुट होकर स्थानीय एवं सर्व पिछड़ा वर्ग से भटगाँव विधानसभा का प्रत्याशी बनाए जाने का मांग जोरो से कर रहे हैं।

गिरीश गुप्ता उपाध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर के नेतृत्व में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गण प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन दिए एवं भारतीय जनता पार्टी से आगामी चुनाव में भटगांव विधानसभा के लिए स्थानीय एवं पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी का मांग किए, उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि जिला सूरजपुर के अंतर्गत भटगाँव विधानसभा क्रमांक 05 में सर्वाधिक जनसंख्या पिछड़ा वर्ग का है जहां आज तक पार्टी के द्वारा पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया गया है जिसके कारण क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के लोगों में काफी असंतोष की भावना है अपने गांव ज्ञापन में निम्न बिंदुओं को उल्लेखित किया है वर्तमान में यहां के विधायक कांग्रेस से स्थानीय एवं पिछड़ा वर्ग समाज से होने के कारण ही भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले भटगाँव विधानसभा क्षेत्र में विजय हुए आजादी के बाद आज तक स्थानीय एवं पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को प्रतिनिधित्व करने का मौका पार्टी के द्वारा नहीं दिया गया है जबकी यहां सर्वाधिक जनसंख्या पिछड़ा वर्ग का है जिससे स्थानीय लोगों में पार्टी के प्रति काफी असंतोष व्याप्त है वर्तमान में पिछड़ा वर्ग समाज भटगाँव विधानसभा क्षेत्र से जिला पंचायत उपाध्यक्ष सूरजपुर,रौनियार समाज, जनपद सदस्य, उपसरपंच , यादव समाज जिला अध्यक्ष ,राजवाड़े समाज जिला अध्यक्ष ,साहू समाज जिला अध्यक्ष ,प्रजापति समाज मुस्लिम समाज कुशवाहा समाज पनिका का समाज नापित समाज आदि सभी क्षेत्र में निवासरत है जो कि क्षेत्र में अपना विशेष स्थान एवं प्रमुखता रखते हैं भटगाँव विधानसभा से बाहरी प्रत्याशी को टिकट देना पार्टी के हित में नहीं नहीं है यहां लगभग 52 प्रतिशत की जनसंख्या पिछड़ा वर्ग का है इन सभी बिंदुओं को मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराते हुए पिछड़ा वर्ग समाज के जनप्रतिनिधि समाज अध्यक्ष एवं समाज में प्रभावशील लोगों ने भेंट किया,शीतल गुप्ता भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रामाशंकर यादव जिला अध्यक्ष यादव समाज एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रामू गोस्वामी मंडल अध्यक्ष भैयाथान राजेश यादव नगर पंचायत अध्यक्ष विश्रामपुर पवन साय राजवाड़े वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष राजवाड़े जिला अध्यक्ष रजवार समाज मंडल उपाध्यक्ष भटगाँव मार्तंड साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज एवं मंडल महामंत्री भैयाथान अशोक गुप्ता राज्य सलाहकार समिति समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन रामपाल जयसवाल मंडल अध्यक्ष बिहारपुर अचंभित गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रौनियार समाज हीरालाल राजवाड़े मंडल सदस्य भटगांव मोहम्मद ताहिर अंसारी जनपद सदस्य भैयाथान एवं जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा सूरजपुर मोहित राजवाड़े जिला मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मैनेजर राम राजवाड़े मंडल उपाध्यक्ष लटोरी रामदेव कुशवाहा सीताराम कुशवाहा राघवेंद्र गुप्ता युवा प्रदेश अध्यक्ष रौनियार समाज ये सभी उपस्थित थे।