सूरजपुर के शक्कर कारखाने से 12 करोड़ की शक्कर गायब, बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर मढ़ रहे आरोप

Surajpur News: सहकारिता प्रकोष्ठ प्रभारी देवजी भाई पटेल ने सूरजपुर जिले के महामाया सहकारी शक्कर कारखाने में भ्रष्टाचार का आरोप सरकार पर लगाया हैं। पटेल का कहना हैं कि, 12 करोड़ 36 लाख 38 हजार कीमत की शक्कर की कमी पायी गयी हैं। उन्होंने ये आरोप जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर लगाया शिकायत पर जांच दल गठित किया गया‌ और जांच दल में भी कमी पायी गयी हैं। जांच दल ने कार्रवाई की अनुशंसा की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। सहकारिता विभाग में नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप और सरकार पर भ्रष्टाचारियों को बचाने आरोप भी लगाया। बता दें कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये पटेल ने अपनी बात रखी। इसमें प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी, अमरजीत बक्शी और नीलम शर्मा मौजूद रहे।

वहीं बीजेपी के आरोपों पर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया हैं। मंत्री ने कहा कि भ्र्ष्टाचार की शुरुआत बीजेपी के कार्यकाल से हुई। सूरजपुर में शक्कर कारखानों में पुरानी मशीनरी बीजेपी के शासनकाल में लगाई गई हैं।