रायपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल औऱ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने पूर्व गृहमंत्री शहीद स्व. श्री नंदकुमार पटेल को उनकी जयंती के अवसर पर रायगढ़ जिले के नंदेली स्थित ‘शांति बगिया’ समाधि स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उनके परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा..’वो जमीन से जुड़े ऐसे जननेता थे. जो छत्तीसगढ़ को आसमान की ऊँचाइयों पर ले जाने का सपना देखते थे.
अपनत्व भाव ऐसा था कि आज भी कंधे पर उनके हाथ का एहसास होता है. आज जन्मदिन है तो बड़े भाई नंदकुमार पटेल जी और अधिक याद आ रहे हैं.