अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रतन लाल डांगी महोदय के द्वारा नशा के विरूद्ध में चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक सरगुजा टी.आर. कोशिमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ओम चंदेल के दिशा निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) अम्बिकापुर चंचल तिवारी महोदय के नेतृत्व में थाना उदयपुर द्वारा किये जा रहे अवैध शराब की कार्यवाही के दौरान दिनांक 20/10/2020 को जरीये मुखबीर के सूचना मिलने पर ग्राम डांड़गाव के अनिल कुमार जयसवाल निवासी ग्राम डाड़गावं द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब घर में रखकर बिकी कर रहा है व ग्राम डांडगावं का राकेश कुमार भी अंग्रेजी शराब बिकी कर रहा है।
उक्त सूचना पर दोनों के घर पर घेरा बंदी कर दबिश दिया गया जो अनिल कुमार जयसवाल पिता रामाशंकर जयसवाल उम्र 42 साल सा० डांडगावं के कब्जे से 07 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जिसमें कुल 350 पॉव शराब मिला जिसकी कीमत 42000/-रूपये है तथा राकेश कुमार पिता करिया नाथ गोंड़ उम्र 30 साल निवासी ग्राम डांड़गावं के कब्जे से गोवा अंग्रेजी शराब 40 पॉव शराब मिला जिसकी किमत 4800/-रूपये है कुल शराब की किमत 46800/- रूपये का जप्त किया गया। जो आरोपियों के पास से अत्यधिक मात्रा में शराब मिलने पर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलरिक लकड़ा सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, राजेन्द्र प्रताप सिंह आरक्षक लाखन सिंह, संजीव पाण्डेय, देवनाराण सिंह, सचिन बड़ा, सिकन्दर, कुंजलाल सोरी, म0आर0 किरण ताण्डे संक्रीय रहे।