सूरजपुर. जिले के ओड़गी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र का एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ने औचक निरीक्षण किया. मरीजों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना. अस्पताल के कमरों का निरीक्षण किया. महिला शौचालय में गन्दगी देख कर्मचारियों को फटकार लगाई व् सफाईकर्मियों को शौचालय सही तरीके से साफ करने के निर्देश दिए. जिसके बाद अस्पताल के कमरों के निरीक्षण में देखा की महिला वार्ड में डिलीवरी हुई. महिलाओं को मच्छरदानी उपलब्ध नहीं कराइ गई है इसके लिए वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए. महिलाओं को मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई. व् अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भी नाराज़गी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए. वहीँ मुख्यालय से अनुपस्थित डॉक्टर राठौड़ व डॉक्टर प्रमोद के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया.
एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ने बताया कि तहसीलदार के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो यहां अव्यवस्थाएं पाई गईं. उपस्थिति पंजी में कर्मचारियों के हस्ताक्षर अवकाश का उल्लेख अनुपस्थिति आदि दर्ज न होने से अनुशासनहीनता का पता चलता है. कि लोअर स्टॉप पर अस्पताल प्रबंधन का किसी तरह कंट्रोल नहीं है. कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया है. समय समय पर अस्पताल के अलावा विभिन्न विभागों के औचक निरीक्षण किये जायेंगे. साथ ही लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी.