Breaking : छत्तीसगढ़ में 14580 शिक्षकों की भर्ती… राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.. पढ़िए पूरी जानकारी!…

रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय से विभिन्न संवर्गा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित करायी गई थी। जिसमें विभिन्न संवर्ग के कुल 14580 शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी थी। व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम 30 सितम्बर 2019 एवं 22 नवम्बर 2019 को घोषित किये गये थे।

व्यापम द्वारा जारी की गई प्रावीण्य सूची के आधार पर नियुक्तियां की जानी थी, मार्च 2020 में कोरोना लॉकडाऊन होने के पश्चात वित्त विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किये गये कि, विभागों में प्रचलित नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी रहेगी परंतु नियुक्ति आदेश जारी करने के पूर्व वित्त विभाग से सहमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।

तद्नुसार वित्त विभाग को प्रकरण सहमति हेतु भेजा गया था, वित्त विभाग से प्राप्त सहमति के आधार पर राज्य शासन एतद् द्वारा व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए विज्ञापित 14580 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की अनुमति निम्नलिखित शर्तों के साथ देता है।

Screenshot 2020 09 15 22 55 39 29
Screenshot 2020 09 15 22 55 48 53
Screenshot 2020 09 15 22 56 03 79